*INDIA CRIME न्यूज जब युवाओं को जागरूक करने उनके बीच पहुँची दून पुलिस*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज जब युवाओं को जागरूक करने उनके बीच पहुँची दून पुलिस*

*अपर पुलिस महानिदेशक/ विशेष प्रमुख सचिव, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की उपस्थिति में एसएसपी देहरादून द्वारा अपनी टीम संग युवा महोत्सव में की शिरकत*

*युवाओं को नशे तथा ओवर स्पीडिंग से बचने की दी सलाह, समझाया जीवन का महत्व*

*दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आने के लिए किया प्रेरित*

परेड ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे युवा महोत्सव में आज अपर पुलिस महानिदेशक/ विशेष प्रमुख सचिव, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल तथा एसएसपी देहरादून द्वारा युवाओं के बीच पहुंचकर उनके साथ अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक/ विशेष प्रमुख सचिव, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा महोत्सव में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया, उनके द्वारा बताया गया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए दुर्घटना के बाद के प्रारंभिक कुछ क्षण काफी महत्वपूर्ण होते है, इस दौरान उन्हें सही उपचार मिलने से उनके बचने की संभावनाएं बनी रहती है, पूर्व में वाहन दुर्घटना के दौरान अकसर लोगो को पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए पीड़ित की सहायता करने में हिचकिचाहट होती थी, पर समय मे हुए बदलाव के लोगो की सोच में भी बदलाव आया है तथा लोग अब सड़क दुर्घटना में घायल लोगो की सहायता के लिए आगे आ रहे है, जिन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा भी ऐसे लोगो को पुरस्कृत किया जा रहा है, इस दौरान महोदय द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए अपने जीवन मे खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें नशे में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय अपने वाहन की गति को नियंत्रित रखते हुए अपने तथा दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा बताया गया कि युवा ही हमारे देश का उज्जवल भविष्य है, किसी छोटी सी चूक अथवा जोश के कारण हुई दुर्घटना में किसी युवा का असमय चले जाना परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी एक अपूर्णीय क्षति है। भारत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले व्यक्तियों में अधिकतर युवा वर्ग के लोग है, तथा सड़क दुर्घटनाओं के अधिकतर मामलों में दुर्घटना का कारण नशे में अथवा तेज गति से वाहन चलाना पाया गया है, इसलिए सभी युवा अपने जीवन के महत्व को समझते हुए यातायात नियमो का पालन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *