*INDIA CRIME NEWS जल संस्थान संविदा श्रमिको ने दिया धरना,संविदा श्रमिक संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS जल संस्थान संविदा श्रमिको ने दिया धरना,संविदा श्रमिक संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी*

*छोटे कर्मचारियों का किया जा रहा शोषण: नेगी*

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संगठन ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जल संस्थान कार्यालय रुद्रप्रयाग में एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सबसे छोटे कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो इस आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा।
विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान देने सहित ईपीएफ और बीमा काटने की मांग को लेकर जल संस्थान संविदा श्रमिक संगठन ने मुख्यालय स्थित जल संस्थान कार्यालय में धरना देते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। संगठन के अध्यक्ष गिरीश नेगी ने कहा कि लम्बे समय से जल संस्थान में वॉलमैन, जूनियर फीटर, कुशल फीटर आदि अपनी विभिन्न समस्याओं को हल करने की गुहार लगाते आ रहे हैं किंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। न तो कार्मिकों का ईपीएफ और बीमा काटा जा रहा है और न ही उन्हें निर्धारित न्यूनतम वेतनमान दिया जा रहा है। इसलिए सम्पूर्ण कर्मचारी आक्रोशित है। उन्होने कहा कि सबसे छोटे कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि कुशल श्रमिक, अर्धकुशल और अकुशल श्रमिक को पूर्व में दिए गए न्यूनतम वेतनमान श्रमिकों को नहीं दिया जा रहा है। आज भी कई श्रमिक दिन रात काम करने के बाद भी न्यूनतम वेतन भी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। साथ ही कई महीनों वेतन के लिए परेशान होना पड़ता है। श्रमिक संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। जबकि आने वाले ग्रीष्मकाल में इसका खामियाजा भी विभाग को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान श्रमिकों ने अपनी समस्याओं के बावत जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भी ज्ञापन दिया है। इस मौके पर संविदा श्रमिक संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष गिरीश नेगी, सचिव रमेश पंवार, कोषाध्यक्ष राकेश भट्ट, प्रचार मंत्री प्रकाश लाल, मीडिया प्रभारी अनुराग पंवार, प्रांत मंत्री मंगलेश लखेड़ा, मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन खत्री सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *