*INDIA CRIME NEWS लग्जरी फर्नीचर व इंटीरियर के साथ अर्बनटेसिया की दून में दस्तक*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS लग्जरी फर्नीचर व इंटीरियर के साथ अर्बनटेसिया की दून में दस्तक*

*दून में रविवार को अर्बनटेसिया के भव्य शोरूम का किया उद्घाटन*

देहरादून। दून में रविवार को अर्बनटेसिया के भव्य शोरूम का उद्घाटन किया। इस शोरूम का उद्घाटन उत्तराखण्ड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। शोरूम होमडेकोर का प्रीमियम डेस्टिनेशन जो लग्ज़री फर्नीचर और इंटीरियर डिज़ाइन के क्षेत्र में शहरी भारत के जीवनस्तर को एक नई ऊंचाई देने जा रहा है।
*शोरूम दुकान संख्या 3, म्युनिसिपल 19, सुभाष रोड, देहरादून में खोला गया है।*

शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए कम्पनी के पाटर्नर देवानंशु गोयल, सुहैल राणा, साजिद खान ने बताया कि अर्बनटेसिया ने ग्लोबल सॉफिस्टिकेशन और भारतीय कारीगरी के मेल को प्रस्तुत किया। जहाँ कस्टमाइज़्ड फर्नीचर, मॉड्यूलर सेटअप, एम्बिएंट लाइटिंग, और क्लासिक डेकोर एलिमेंट्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। एडिटोरियल-ग्रेड फिनिश और इमर्सिव इन-स्टोर एक्सपीरियंस के साथ, यह स्टोर प्रीमियम होम डिज़ाइन की परिभाषा को एक नया आयाम देता है। यह सिर्फ एक उन्होंने कहा कि शोरूम नहीं है यह एक डिज़ाइन मूवमेंट है। अर्बनटेसिया वह जगह है जहाँ आकार आत्मा से मिलता है। यहाँ का हर एलिमेंट व लेआउट से लेकर मटीरियल तक घर को कला का रूप देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
शोरूम का उद्घाटन करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देहरादून एक आधुनिक जीवनशैली और प्रीमियम लिविंग का नया केंद्र बनता जा रहा है। अर्बनटेसिया ने केवल इंटीरियर डिज़ाइन के मानकों को ऊँचा उठाएगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए नए अवसर भी सृजित करेगा।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री भाजपा आदित्य चौहान व उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड शोभाराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *