*INDIA CRIME NEWS अवैध मादक पदार्थो के साथ यू0पी0 का गैंगस्टर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त गैंगस्टर सहित 03 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*कब्जे से लाखों रुपये मूल्य की 768 ग्रा0 अवैध चरस तथा 06 किलो अवैध गांजा हुआ बरामद*
*गैंगस्टर अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट की स्कूटी सीज।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं।
*01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजे के साथ उ०प्र० के गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
चैकिग के दौरान डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी गेट लालतप्पड के पास से अभियुक्त सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल को स्कूटी सं0: यू0के0-07-एफएस-1689 से 01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
इस्तेमाल की जा रही स्कूटी पर भी अभियुक्त द्वारा नकली नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा था।
*768 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
चैकिंग के दौरान डालनवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आराघर शराब के ठेके से पहले जाने वाली गली के पास से एक अभियुक्त को 768 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
*दानिश शौकत पुत्र शौकत इस्लाम निवासी सैयद कॉलोनी थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल रेसकोर्स, देहरादून, उम्र 52 वर्ष।*
*04 किलो 180 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
सेलाकुई पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान डिक्सन कम्पनी के पीछे स्थित ग्राउण्ड से एक अभियुक्त को 04 किलो 180 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार*
महेश साहनी पुत्र दलीप साहनी निवासी सैनाबा, जिला दरभंगा, बिहार हाल शिवनगर बस्ती, सेलाकुई, देहरादून उम्र 20 वर्ष