*INDIA CRIME NEWS यूनिफाइड पेंशन स्कीम का संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध,यूपीएस के विरोध में लगाए मुर्दाबाद के नारे,23 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर में होगा प्रदर्शन*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS यूनिफाइड पेंशन स्कीम का संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध,यूपीएस के विरोध में लगाए मुर्दाबाद के नारे,23 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर में होगा प्रदर्शन*

*सभी कर्मचारी-शिक्षकों से आंदोलन को मजबूत बनाने की अपील*

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने जनपद मुख्यालय पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया। सभी कार्मिकों ने एक स्वर में कहा कि ओपीएस बहाली से इतर कोई भी पेंशन स्कीम को संयुक्त मोर्चा स्वीकार नहीं करेगा। इस दौरान सभी शिक्षक-कर्मचारियों ने यूपीएस के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता शंकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में यूपीएस लागू करना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। उन्होंने कहा की आगामी 23 मार्च को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से दिल्ली जंतर मंतर मैदान पर यूपीएस का विरोध किया जाएगा, जिसमें प्रदेश से बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंधवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संयुक्त मोर्चा लगातार संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि आगामी 23 मार्च को अधिक से अधिक से संख्या में दिल्ली जंतर-मंतर मैदान पर पहुंच कर यूपीएस जैसी गुमराह करने वाली स्कीम का विरोध करें। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद भट्ट ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तराखंड में ठीक वैसा ही आंदोलन होगा, जैसा पृथक उत्तराखंड के लिए हुआ था। क्योंकि लोकतंत्र में कर्मचारियों की आवाज को दिन प्रतिदिन दबाया जा रहा है, जिससे समस्त कर्मचारी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जखोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण घिल्ड़ियाल ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि अपने सुखद भविष्य और सुरक्षित बुढ़ापे को लेकर सभी विभागों के कर्मचारी एक मंच पर आकर यूपीएस और एनपीएस का विरोध करें और अपनी ताकत और उपस्थिति से सरकार को चेताएं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पवन नौटियाल, राम सिंह कैंतुरा, त्रिलोक सिंह रावत, नवल किशोर सेमवाल, हरिबल्लभ डिमरी, विक्रम सिंह नेगी, संतोष भट्ट, नवीन सजवाण, देवेश्वरी सेमवाल, शकुंतला नौटियाल, शशि गोस्वामी, मंजू कुंवर, ममता रावत, शैलेश देवशाली, जयप्रकाश राणा, कमलेश पाल, अनिल शुक्ला, चंद्र बल्लभ देवली, अरुण पुरोहित, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *