*INDIA CRIME NEWS एसएसपी देहरादून के निर्देशन में मादक पदार्थ (ड्रग्स) बेचने व सेवन करने वाले छात्र-छात्रों की नकेल कसने की तैयारी*
*”यूनिवर्सिटी/कांलेज ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान”*
*क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर द्वारा यूनिवर्सिटी/कांलेज के पदाधिकारी के साथ की गई गोष्ठी*
*यूनिवर्सिटी/कांलेज मे पढने वाले समस्त छात्र-छात्रायें द्वारा मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन न करने के सम्बन्ध में भर कर दिया जायेगा कॉन्सेंट फॉर्म/ शपथ पत्र*
*मादक पदार्थ का सेवन करने वाले छात्र छात्राओं का प्रशिक्षित मेडिकलकर्मी द्वारा लिया जायेगा ब्लड व यूरिन टेस्ट*
*मेडिकल रिर्पार्ट पोजिटिव पाये जाने पर की जायेगी प्रभावी कार्यवाही,*
*छात्र छात्राओ के विरूद्व कोई भी कानूनी कार्यवाही होने पर उनके विरूद्व यूनिवर्सिटी/कांलेज के द्वारा भी कार्यवाही करने हेतु भेजी जायेगी रिपोर्ट*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाये जा रहे यूनिवर्सिटी/कांलेज ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान के अन्तर्गत श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर में यू0पी0ई0एस0 यूनिवर्सिटी, लिबरा काॅलेज आफ लाॅ, एल पाईन ग्रूप, तुलाज कांलेज, देवभूमि यूनिवर्सिटी, बीएफआईटी, एसबीबीआईटी, डीबीआईटी, गुरू नानक कांलेज के पदाधिकारियो के साथ के साथ गोष्ठी की गई। जिनके साथ छात्र छात्राओं मे बढते मादक पदार्थ के सेवन की प्रवृति के दृष्टिगत वर्तमान में जनपद में *यूनिवर्सिटी/कांलेज ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान* चलाये जाने की जानकारी दी गई। जिसके अन्तर्गत जिस भी छात्र-छात्राओं के द्वारा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन किया जा रहा है, उसके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जानी है। इसके लिये सभी छात्र छात्राओं से उनके यूनिवर्सिटी/कांलेज में प्रवेश के साथ एडमिशन फार्म के साथ उनका कॉन्सेंट फॉर्म/ शपथ पत्र भरा जायेगा तथा पुराने छात्र छात्राओं से भी अलग से कॉन्सेंट फॉर्म/ शपथ पत्र भरा जायेग। जिसमें उनके द्वारा सहमति दी जायेगी कि उनके द्वारा किसी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन नही किया जायेगा। यदि उनके द्वारा मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन किया जाता है तो उनका किसी प्रशिक्षित मेडिकलकर्मी द्वारा ब्लड व यूरिन टेस्ट लिया जायेगा। जिसके पोजिटिव आने पर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यदि थाना/चैकी क्षेत्र के द्वारा किसी यूनिवर्सिटी/कांलेज के छात्र छात्रा के विरूद्व कोई भी कानूनी कार्यवाही की जाती है तो उसकी एक रिपोर्ट सम्बन्धित यूनिवर्सिटी/कांलेज को उस छात्र छात्र की विरूद्व अलग से कार्यवाही हेतु प्रेषित की जायेगी। सभी पदाधिकारियो को उक्त फार्म उपलब्ध कराये गये। सभी के द्वारा यूनिवर्सिटी/कांलेज ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु अपना पूरा सहयोग एवं प्रयास करने हेतु कहा गया।