*INDIA CRIME NEWS डोईवाला में हिरासत में लिए गए उमेश कुमार, बैठक पर पुलिस की पैनी नजर*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS डोईवाला में हिरासत में लिए गए उमेश कुमार, बैठक पर पुलिस की पैनी नजर*

देहरादून। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का फायरिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में शुक्रवार को ब्राह्मण समाज की बैठक का ऐलान किया है। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उमेश कुमार के कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान उमेश कुमार ने पुलिस के हिरासत में लिए जाने को गलत बताया।

गौर हो कि एक बार फिर पुलिस ने खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि खानपुर से वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपने कार्यालय में ब्राह्मण समाज की बैठक बुलाई थी। जिसके बाद उन्हें डोईवाला पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही सुरक्षा को लेकर डोईवाला कोतवाली में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, उनको हिरासत में लेना गलत है। उन्होंने कहा कि वो अपनी बात शांति से रखना चाहते हैं, पुलिस प्रशासन को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। उमेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और वो अपना काम कर रहे हैं। उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सभा के लिए मना कर दिया था, लेकिन लोगों तक सूचना नहीं पहुंच सकी। उन्होंने कहा कि वो लोगों से मिलने जा रहे थे, लेकिन लक्सर को पुलिस ने छावनी बना दिया है। उन्होंने सभी को शांति बनाए रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि देवभूमि में अराजकता और माहौल खराब ना हो, कहा कि ये लोगों की लड़ाई है और इसे सर्व समाज की लड़ाई ना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि वो कानून और संविधान को मानने वाले लोग हैं। जो भी होगा उसे कानूनी रूप से देखा जाएगा।

चैंपियन के जेल जाने के बाद गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई थी, जिसके बाद कुंवर प्रणव ने पत्र लिखकर स्थगित करने का निवेदन किया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के महल के बाहर जमा हुए थे। इस दौरान गुर्जर समाज के लोग चैंपियन को जेल से रिहा करने की मांग करते दिखाई दिए, जबकि उमेश कुमार पर धाराएं बढ़ाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *