*INDIA CRIME NEWS यातायात पुलिस देहरादून में तैनात महिला सिपाही द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए खोया हुआ मोबाइल लौटाया*

यातायात पुलिस देहरादून में नियुक्त महिला सिपाही नेहरू कॉलोनी चौक पर अपनी सामान्य यातायात संचालन ड्यूटी कर रही थीं, तभी उन्हें सड़क पर एक मोबाइल फोन पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत फोन को अपने कब्जे में ले लिया तथा फोन के मालिक का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए। फोन की जाँच और उपलब्ध संपर्कों के आधार पर, फोन के वास्तविक स्वामी सौरव की पहचान की गई तथा सभी आवश्यक सत्यापन प्रक्रियाओं के बाद, महिला आरक्षी सुषमा ने सौरव को उनका खोया हुआ मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से सौंप दिया। सौरव ने देहरादून पुलिस और विशेष रूप से महिला सिपाही सुषमा के इस नेक कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

