*INDIA CRIME NEWS सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जनपद टिहरी पुलिस ने लगाए वाहनों पर रिफ्लेक्टरटेप*
*आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर व टिहरी के आदेशों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे है, साथ ही साइन बोर्डो पर भी रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे है।
रात्रि में चलने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
थाना *नरेंद्र नगर*, थाना *कैंपटी* ,थाना *थत्युड़* थाना *चंबा* और थाना *कीर्तिनगर* थाना *मुनि की रेती* द्वारा बड़े छोटे, दुपहिया एवं चौपाइयां वाहनों पर *रिफ्लेक्टर टेप* लगाया जा रहा
#UttarakhandPolice #tehripolice #ssptehri #trefic