*INDIA CRIME NEWS दुष्कर्म के मुकदमें में फरार चल रहा ईनामी बदमाश गिरफ्तार*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS दुष्कर्म के मुकदमें में फरार चल रहा ईनामी बदमाश गिरफ्तार*

देहरादून। बलात्कार के मुकदमें में पिछले वर्ष से फरार चल रहे 15 हजार रूपये के ईनामी अपराधी को एसटीएफ व प्रेमनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सहरसा बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस गिरफ्त में आने से बचने के लिए चारो ओर पानी से घिरे टापू में छिपकर रह रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा बताया गया कि एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा कल थाना प्रेमनगर पुलिस के मुकदमे में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी अपराधी नितीश चौधरी पुत्र गोसांई चौधरी निवासी विल्स सिरवर थाना महिषी जिला सहरसा बिहार, को बिहार के सहरसा जिले के कनरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
बताया कि मामले में एसटीएफ की टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुये पिछले 1 माह से काम किया जा रहा था। जिस पर अथक प्रयास करते हुए उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गयी। बताया कि चूँकि बिहार में इस समय बाढ़ का काफी प्रकोप रहता है हमारी टीम द्वारा स्थानीय बिहारी वेशभूषा में पैदल चल कर व नाव से कई नदियों को पार कर रेप के इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है। गिरफ्तार अपराधी थाना प्रेमनगर देहरादून से बलात्कार के एक मुकदमे में फरार चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अपराधी को जिला न्यायालय सहरसा, बिहार से ट्रांजिट रिमाण्ड में लाकर थाना प्रेमनगर दाखिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *