*INDIA CRIME NEWS महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुंची सलाखों के पीछे*
*एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले 02 को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कब्जे से चोरी के कुल 13 दो पहिया वाहन हुए बरामद*
*देहरादून तथा हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से चोरी किये थे उक्त वाहन।*
*चोरी किये गये वाहनो को अन्य राज्यो में ले जाकर बेचने की थी योजना।*
वाहन चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निदेर्शो के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना स्थल तथा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, साथ ही सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये की जानकारी प्राप्त की।
घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह के उक्त घटनाओं में शामिल होने की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं में शामिल 02 अभियुक्तों शोभित राज तथा गीतम राजपूत को चेकिंग के दौरान इण्डस्ट्रीयल एरिया सेलाकुई से चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून तथा हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करने की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर कैंचीवाला क्षेत्र में एक खाली स्थान में झाडियों से कुल 12 अन्य दो पहिया वाहन बरामद किये गए।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो एक ही स्कूल में पढते थे तथा अपने घूमने फिरने व अन्य महंगे शौकों को पूरा करने के लिये उनके द्वारा उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया था। चोरी किये गये वाहनों को अभियुक्तांे द्वारा अभियुक्त शोभित राज के कैंचीवाला स्थित किराये के घर के पास एक खाली स्थान में झाडियों में छिपाकर रखा गया था। जिन्हें अभियुक्त बाहरी राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में थे।
*गिरफ्तार*
1- शोभित राज पुत्र रमेश राज निवासी ग्राम देहरा अजीतपुर, थाना पंचगामा, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष हाल: अटक फॉर्म, कैंची वाला, सेलाकुई, देहरादून
2- गीतम सिंह राजपूत पुत्र पति सिंह राजपूत निवासी ग्राम मंडपुरा, थाना इंदरगढ़, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष।