*INDIA CRIME NEWS शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त मैं*
*चोरी के कुल 09 दुपहिया वाहन हुए बरामद*
*अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी व अन्य अपराधों के दर्ज है आधा दर्जन अभियोग,*
*वाहन चोरी के अपराध में पूर्व में भी जा चुका है जेल*
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खलंगा रोड रायपुर के पास से अभियुक्त संदीप कुमार को चोरी की स्कूटी सं0 UK07BW-8448 के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिससे पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर खंलगा मेला ग्राउण्ड के पास झाड़ियों से अभियुक्त द्वारा छिपाये गये चोरी ले 08 अन्य दुपहिया वाहन बरामद किये गये।
*अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है*
*गिरफ्तार*
संदीप कुमार कटारिया पुत्र स्व0 रमेश चंद्र कटारिया निवासी 49/11 संजय कॉलोनी, डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष