*INDIA CRIME NEWS शातिर ठग आया दून पुलिस की गिरफ्त में,कोतवाली क्षेत्र में ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS शातिर ठग आया दून पुलिस की गिरफ्त में,कोतवाली क्षेत्र में ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त के कब्जे से ठगी कर निकाली गई नगदी, विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हुई बरामद*

*अभियुक्त बेहद शातिराना तरीके से लोगो को बातों में उलझा कर एटीएम बदलकर देता है ठगी की घटना को अंजाम*

*अभियुक्त पूर्व में भी एटीएम ठगी की घटना में जा चुका है जेल*

*अभियुक्त के विरुद्ध देहरादून के विभिन्न थानों तथा सहरानपुर में ठगी तथा अन्य आपराधिक घटनाओ के आधा दर्जन अभियोग है पंजीकृत*

थाना कोतवाली नगर पर शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र स्व0 राम सिंह निवासी 315 रामनगर लक्खीबाग थाना को0नगर जनपद देहरादून ने शिकायत दर्ज करायी कि केनरा बैंक ए.टी.एम. सहारनपुर चौक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ए0टी0एम0 कार्ड चलाने में सहायता के बहाने उनका ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर उनके खाता से 70,000/- रूपये निकाल लिये।

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो एटीएम मशीन से पैसा निकालने आए लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनके पिन की जानकारी कर एटीएम कार्ड बदल लेता है तथा उनके जाने के बाद उनके खाते से पैसे की निकासी कर लेता है। अभियुक्त द्वारा पूर्व में कोतवाली नगर, पटेल नगर तथा अन्य स्थानों पर भी एटीएम ठगी की घटनाओं का अंजाम दिया गया था, जिसमें अभियुक्त पूर्व में जेल गया था। अभियुक्त के विरुद्ध देहरादून तथा सहारनपुर में ठगी व अन्य आपराधिक घटनाओं के 06 अभियोग पंजीकृत है।

*गिरफ्तार*

सोनू उर्फ कमल गुप्ता पुत्र मिठ्ठन लाल निवासी बहादुरपुर मार्ग सेन्ट्रल होप टाउन, सेलाकुई, थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल पता ढकरानी, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून उम्र- 40 वर्ष*

*पुलिस टीम*

1- नि० चंद्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली नगर
2- उ0नि0 नीरज त्यागी
3- उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद (विवेचक)
4- हे0कॉ0 राजेश कुमार
5- कॉ0 अजय
6- कॉ0 शैलेन्द्र
7- हे0कॉ0 किरन कुमार (एस0ओ0जी0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *