*INDIA CRIME NEWS पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर नकबजन आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*बन्द घर मे हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को चोरी की गई ज्वैलरी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तो के कब्जे से घटना के चोरी की गई लगभग 09 लाख रु० कीमत की ज्वैलरी हुई बरामद*
*गिरफ्तार दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, मेरठ से देहरादून आए थे घूमने*
*घूमने के दौरान पटेल नगर क्षेत्र में बंद घर को देख दिया था चोरी की घटना का अंजाम*
*घटना के बाद चेकिंग में पकड़े जाने के डर से चोरी की गई ज्वेलरी पटेलनगर क्षेत्र में सुनसान इलाके में दिया था छुपा*
*घटना में चोरी की गई ज्वैलरी को ले जाने के लिए अभियुक्त दोबारा आए थे देहरादून*
*कोतवाली पटेलनगर*
*नाम पता आरोपी*
1- पवन पुत्र नानक निवासी कासमपुर खेडी, थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश।
2- सलीम पुत्र तस्लीम अहमद निवासी एल0-690 लोहियानगर, थाना लोहियानगर, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी *(अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये)*