*INDIA CRIME NEWS मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ बदमाश भी हुआ गिरफ्तार, पिकप वाहन बरामद*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS मुठभेड़ के दौरान फरार हुआ बदमाश भी हुआ गिरफ्तार, पिकप वाहन बरामद*

पिरान कलियर । पुलिस ने पशु चोरी में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जिसके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि कोटा मुरादनगर निवासी चमेल सिंह ने तहरीर देकर बताया था की अज्ञात चोर उसकी और पडोसी के पशु चोरी कर ले गए हैं। तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी थी। रात को धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के चेकिंग कर रहे थे।

इस बीच सूचना मिली का पशू चोर पशु चोरी कर ले जा रहा है। कोटा माछरहेड़ी से माजरी चौक की ओर रतमऊ नदी के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को पशु ले जाते हुए रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही उसने फायर झोंक दिया था।पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की तो मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। जिसको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। इस दौरान पकड़े गए बदमाश अनीश ने पुलिस पूछताछ में सावेज का नाम घटना शामिल होना बताया था।पुलिस ने आरोपी सावेज को बहदराबाद नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया है ओर घटना में शामिल मैक्स पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली है और पकड़े गए आरोपी सावेज पुत्र असगर निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर को जेल भेज दिया है। टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, रिपेन्द्र ,अजब सिंह, प्रवेज आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *