*INDIA CRIME NEWS शातिर नकबजन आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*राजपुर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*चोरी की माल के साथ 01 शातिर नकबजन को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी हुई बरामद।*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के अपराध में जा चुका है जेल*
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आई०टी० पार्क के पास तपोवन रोड पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त राहुल को चोरी की गई ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार*
राहुल कुमार उर्फ सिद्धार्थ पुत्र सतीश निवासी आर्य नगर नई बस्ती थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 25 वर्ष।