*INDIA CRIME न्यूज जानलेवा हमले का आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज जानलेवा हमले का आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ठेकेदार पर फायर करने वाले को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*पाइप हटाने को लेकर हुए विवाद के चलते आरोपी द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम*

*घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ किया था गिरफ्तार।*

*रात्रि में कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायवाला को छिद्दरवाला में एक व्यक्ति द्वारा शहनवाज नाम के ठेकेदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की सूचना प्राप्त हुई थी*

*सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल छिद्दरवाला पहुंचे तो मौके से एक व्यक्ति अपनी कार से घटनास्थल से भागता दिखाई दिया*

*जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके से पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर बरामद हुई*

*चैक करने पर उसमे 03 खोका कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ मे पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम अरजिंदर बताया तथा शाहनवाज नाम के ठेकेदार से हुए विवाद के दौरान उस पर गोली चलाना बताया गया*

आरोपी द्वरा बताया गया कि शाहनवाज ठेकेदारी का कार्य करता है, जिसके द्वारा नाली बनाने में प्रयुक्त सीमेंट के बड़े-बड़े पाइपों को आरोपी अरजिंदर के घर के सामने जंगलात की जमीन पर रखा हुआ था, जिसे लेकर आपत्ति व्यक्त की गई थी तथा उक्त पाइपों को हटाने को लेकर अरजिन्दर तथा शाहनवाज के बीच विवाद हो गया था।

*गिरफ्तार*अरजिंदर पुत्र स्व0 चंदन सिंह निवासी चक जोगीवाला, छिद्दरवाला थाना रायवाला, उम्र 40 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *