*INDIA CRIME न्यूज शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले 03 लड़के व 01 लड़की को टिहरी पुलिस ने दबोचा*
*आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहे मिशन मर्यादा के अंतर्गत कल रात्रि में द्रोणा रिजॉर्ट जड़ीपानी के संचालक द्वारा कॉल करके बताया कि उनके यहां पर बाहर से आए 03 लड़के और 01 लड़की द्वारा शराब के सेवन में हुड़दंग मचा रहे है जिससे अन्य गेस्ट परेशान हो रहे है। इस सूचना पर तत्काल *चंबा* पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मिशन मर्यादा के तहत 03 लड़के और 01 लड़की जो मौके पर हुड़दंग कर रहे थे सभी को धर दबोचा एवं थाने लाकर चारों का मेडिकल कराकर चालान किया गया।
*हुड़दंगियों के नाम*
(1).अजीत सिंह पुत्र रोताश निवासी महमूद तिगाऊ थाना तिगाऊ फरीदाबाद , उम्र – 34
(2) सचिन चन्दिला पुत्र हेमराज निवासी बडोली थाना 75 सेक्टर फरीदाबाद ,उम्र- 28 वर्ष
(3) नितिश कुमार पुत्र जयचन्द्र निवासी नगला गुजरान थाना शाहरन फरीदाबाद , उम्र – 35
(4) पूजा सिह पुत्री स्0 करतार सिह निवासी मेहमद पुर तिगांव फरीदाबाद उम्र 27 वर्ष.
#UttarakhandPolice #tehripolice #ssptehri