*INDIA CRIME NEWS छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना जरूरी: पंत*
*राइंका गुप्तकाशी में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम*
रुद्रप्रयाग। परवाह थीम पर सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस ने राइंका गुप्तकाशी में छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही छात्रों को साइबर अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति सजग रहने की अपील की।
गुप्तकाशी थाना प्रभारी कुलदीप पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राइंका गुप्तकाशी में छात्रों को ट्रैफिक नियमों सहित साइबर अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी की जानकारी दी। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को नए कानूनों की जानकारी, नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा की जानकारी भी दी। बताया कि अपनी शिकायत निःसंकोच पुलिस को बताएं, पुलिस स्तर से हर संभव आपकी सहायता की जाएगी। महिला व बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी समस्या व शिकायत पुलिस को बताए जाने के लिए जागरुक किया। साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करते हुए सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया। विभिन्न हैल्प लाइन नम्बर यथा डायल 112, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 इत्यादि को उनकी नोट बुक में नोट करने तथा आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करने की जानकारी दी। पुलिस ने छात्रों से अपने आस-पास के समाज को भी बताकर जागरुक करने की अपील की।