*INDIA CRIME NEWS सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक*

रुद्रप्रयाग। सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस ने राइका घिमतोली में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही साइबर अपराध व नशे के दुष्प्रभाव से स्वयं तथा समाज को बचाने की जानकारी भी दी।
मंगलवार को चौकी दुर्गाधार प्रभारी कुलेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज घिमतोली में छात्रों एवं अध्यापकों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियम, कानून एवं प्रावधानों के प्रति जागरक किया। सड़क दुर्घटना के समय गुड समेरिटन यानि दुर्घटना पीड़ित की तत्काल मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति के रूप में उत्कृष्ट नागरिक का फर्ज अदा करने तथा ऐसे नागरिकों को समय-समय पर पुरस्कृत किए जाने के बारे में जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध एवं नशे के दुष्प्रभाव से स्वयं तथा समाज के अन्य व्यक्तियों को बचाने के लिए जागरुक रहने तथा नशे के दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम से बचने के लिए की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। महिला सुरक्षा के सामाजिक दायित्व का निर्वहन किए जाने की आवश्यकता एवं महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए अपनाए जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *