*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी का सशक्त नेतृत्व अपराधियों पर पड़ रहा भारी,वाहन चोरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस*
*एक और दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 02 आरोपी दबोचे*
*चोरी की 12 मोटर साइकिलें बरामद, जिले के 09 मुकदमों का खुलासा*
*सिडकुल क्षेत्रांतर्गत कंपनी में काम करते हैं आरोपी*
*एक के बाद एक नया खुलासा अपराधियों में मचा रहा अफरा तफरी*
*वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की रिकवरी हेतु एसएसपी द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम कर रही है*
*सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से दौराने चेकिंग दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।जिनकी निशांदेही पर चोरी की अन्य 11 मोटर साइकिलें बरामद की गई*
*बरामद मोटर साइकिलों में 07 मोटर साइकिलें सिडकुल थाना क्षेत्र से व 02 रानीपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। अन्य मोटर साइकिलों के बारे में जानकारी की जा रही है*
*दोनो आरोपी कम पढ़े लिखे व नशे के आदी हैं। दोनो सिडकुल क्षेत्रांतर्गत कंपनी में नौकरी करते है नशे की लत व महंगे शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे*
*अभियुक्त*
1- आलीशान पुत्र नासिर निवासी ग्राम सुंदरपुर थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी केयर ऑफ धर्मवीर सिंह रोशनाबाद निकट प्रियंका मेडिकल स्टोर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष।
2- अंकित त्यागी पुत्र नवीन दत्त त्यागी निवासी ग्राम भीकनपुर थाना हजरत नगर गढी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी नंद कम्लेक्स रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष।
*पुलिस टीम*
1- SO सिडकुल मनोहर सिंह
2-उ0नि0 अनिल बिष्ट
3- कांस्टेबल मनीष कुमार
4-कांस्टेबल गजेंद्र
5-कांस्टेबल ललित
6-कांस्टेबल अनिल कंडारी