*INDIA CRIME न्यूज राज्य स्थापना दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा,डॉ आशीष चौहान*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज राज्य स्थापना दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा,डॉ आशीष चौहान*

पौड़ी। राज्य स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाये जाएंगे। कहा कि अल्मोड़ा जिले के मार्चला में बिते सोमवार को हुए बस हादसे के कारण मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा यह निर्णय लिया गया है।जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि राज्य स्थापना दिवस के पूर्व संध्या 8 नवम्बर व 9 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रयों का आयोजन नहीं किया जायेगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के पूर्व संध्या 8 नवम्बर को सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने नगर निकाय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है। उन्होंने नगर की सफाई के लिए नगर निकाय के अधिकारियों व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहगीर व जरूरतमंद लोगों को उपजिलाधिकारियों द्वारा कंबल वितरण किये जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा जनपद के अंतर्गत वृद्धआश्रमों व अन्य आश्रमों में फल वितरण भी किये जाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिन बुजुर्ग व्यक्तियों के आधार नहीं बने हैं उनकी सुविधा के लिए जनपद के अलग-अलग स्थानों में आधार शिविर भी लगाये जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य कैंप लगवाने व अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में सादगी के साथ कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
कहा कि 8ः30 बजे एजेंसी चौक शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और 10 बजे से रामलीला मैदान में अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। वहीं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों द्वारा राज्य आंदोनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर 10 विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये हैं। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, एआरटीओ एन.के. ओझा सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *