INDIA CRIME NEWS : गोपेश्वर में आरंभ हुई राजस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, पुलिस उपाधीक्षक ने किया शुभारंभ

Share Button

गोपेश्वर में आरंभ हुई राजस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, पुलिस उपाधीक्षक ने किया शुभारंभ

युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील

खेल मैदान गोपेश्वर में आज से अनुसूचित जनजाति बालकों की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने हाथ मिलाते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया और इस अवसर पर युवाओं के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा, “आज का यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसे मंच की पहचान है जहां आप अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं।”

उन्होंने खेलों में भागीदारी के महत्व को भी रेखांकित किया और युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कहा, “खेल जीवन में स्वस्थ और सकारात्मक बदलाव लाते हैं। यदि आप नशे से दूर रहेंगे, तो आप खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और अपने परिवार, समुदाय और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।”

आज का यह आयोजन एक सकारात्मक कदम है, जो न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा बल्कि समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश जाएगा कि शिक्षा और खेल का संयोजन किस प्रकार एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकता है।

इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी  जयवीर सिंह रावत, ओलंपियन परमजीत बिष्ट, हेम पुजारी व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *