*INDIA CRIME NEWS एसएसपी दून की रणनीति अपराधियो पर पड़ रही भारी,पश्चिमी उ०प्र० का शातिर चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS एसएसपी दून की रणनीति अपराधियो पर पड़ रही भारी,पश्चिमी उ०प्र० का शातिर चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*सहसपुर क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 03 शातिर चोरों को पुलिस में किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गयी लाखो रुपये की ज्वैलरी हुई बरामद*

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उनके खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना सहसपुर पर अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर उसके आस पास लगे cctv कैमरों का अवलोकन किया गया तथा सीसीटीवी कैमरो से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आए/ जेल गये अभियुक्तो की अद्यतन स्थिति की जानकारी करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस द्वारा किये जा प्रयासों के दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को घटना में शामिल अभियुक्तों के वापस देहरादून आने की जानकारी मिली, जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर सभावाला के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक आल्टो वाहन सं0-UK07AE-9189 में सवार घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 1-जुनैद पुत्र लियाकत निवासी पठानपुरा थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0, 2- अहसान मलिक पुत्र अखतर निवासी जैतपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0, 3- अफजल पुत्र अकबर निवासी इन्दिरा कालोनी जैतपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त अहसान मलिक पूर्व में भी हरियाणा तथा सहारनपुर से चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है, जिस के विरुद्ध हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में चोरी तथा लूट के कई अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, जिसकी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *