*INDIA CRIME NEWS”यू०सी०सी०” पर ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यशाला में एसएसपी दून ने किया प्रतिभाग*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS”यू०सी०सी०” पर ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यशाला में एसएसपी दून ने किया प्रतिभाग*

*उपस्थित छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण व व्यक्तिगत कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये यू0सी0सी0 को बताया बेहद कारगर।*

*यू0सीसी0 पर उपस्थित छात्र/छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओ को किया दूर।*

*छात्र/छात्राओं से यू0सी0सी0 के प्रति लोगों को जागरूक करने का किया आवाहन।*

ग्राफिक एरा में *”यूसीसी* पर आयोजित कार्यशाला में एसएसपी देहरादून द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यशाला के दौरान अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एसएसपी दून द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड यू०सी०सी० लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। महिला सशक्तिकरण व नागरिकों के व्यक्तिगत कानूनी अधिकारों का संरक्षण के बारे मे जागरूक करते हुए समय के साथ समाज में नये ट्रेंड्स आने पर, इन बदलावों को ध्यान में रखकर राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू किया गया है।

कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के यूसीसी से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देते हुए एसएसपी दून द्वारा बताया गया कि यह कानून लिंग, धर्म या समुदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करता और सुनिश्चित करता है कि इसके दायरे में आने वाले हर व्यक्ति को समान रूप से व्यक्तिगत व कानूनी अधिकार मिले। यह मुख्य रूप से शादी, तलाक, उत्तराधिकार व अन्य मुद्दों से सम्बन्धित मामलों में लागू होगा। इससे किसी भी व्यक्ति की प्राईवेसी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा ।

कार्यक्रम में दौरान एसएसपी दून द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं से यू0सी0सी0 के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। साथ ही युवाओं को यू०सी०सी० के प्रति जागरूक करने तथा उनके मन में उठ रही शंकाओं के समाधान हेतु कार्यशाला का आयोजन करने के लिये ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की प्रशंसा की।

उक्त कार्यशाला में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ0 कमल घनशाला, संयुक्त निदेशक विधि जी. सी. पंचोली, विशेष लोक अभियोजक पंकज राज व ममता मानादूली, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी भानु प्रताप बिष्ट तथा विभिन्न विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *