*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी देहरादून द्वारा देर रात्रि देहात क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस चेकिंग का लिया जायजा*
*उपस्थित अधिकारियों को किया निर्देशित, नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर प्रभावी पुलिस चेकिंग करे सुनिश्चित*
*ड्रंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग तथा संधिक्त रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के दिये निर्देश*
कल देर रात्रि एसएसपी देहरादून द्वारा देहात क्षेत्र में सहसपुर, सेलाकुई आदि क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया गया। इस दौरान उपस्थितिक अधिकारियों को रात्रि के समय नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए प्रभावी पुलिस चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही रात्रि के समय शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा रात्रि के समय संधिक्त रूप से घूम रहे व्यक्तियों को थाने लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।