*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी देहरादून व महिला पुलिस कर्मियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी देहरादून व महिला पुलिस कर्मियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित*

*राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड में प्रतिभाग करने वाली महिला कमांडरों व महिला पुलिस कर्मियों एवं परेड कमांडर एसएसपी देहरादून अजय सिंह को राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh (से नि) ने आज राजभवन में सम्मानित किया*

*राज्यपाल ने सभी महिला परेड कमांडरों, अश्व दल मार्च पास्ट की महिला घुडसवारों और हिम रक्षक डेयर डेविल्स डेमो की प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया*

*इस उत्साहवर्धन के लिए अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने माननीय राज्यपाल काे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी वर्ष में भी भव्य और शानदार आयोजन करने के लिए आश्वस्त किया*

इस अवसर पर एडीजी ए.पी. अंशुमान, आईजी विम्मी सचदेवा, एसएसपी अजय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती रीना राठौर, उ0नि0ना0पु0 पूनम शाह, उ0नि0ना0पु0 रजनी चमोली, उ0नि0ना0पु0 टीना रावत, उ0नि0ना0पु0 ज्योति पंवार, उ0नि0ना0प0 स्मृति रावत, उ0नि0ना0पु0 दीपा रानी, उ0नि0ना0पु0 विनयता चौहान, उ0नि0ना0पु0 किरन डोभाल, उ0नि0मा0प0 हिमानी चौधरी, हेड कांस्टेबल पूनम रानी, फायरवूमेन दिव्या डांगी, फायरवूमेन विनीता, फायरवूमेन नेहा डबराल, महिला कांस्टेबल नीलम धारीवाल, महिला कांस्टेबल प्रीती मल्ल, महिला कांस्टेबल रीना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *