*INDIA CRIME NEWS विशेष स्वास्थ्य एवं वैक्सीनेशन शिविर का किया आयोजन*
देहरादून। गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल ने सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में बामर लॉरी–वैन लियर लिमिटेड एक त्रि-दिवसीय विशेष स्वास्थ्य एवं वैक्सीनेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य उद्योग क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम को बढ़ावा देना था।
शिविर में उद्योग के कर्मचारियों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर की चिकित्सा टीम में मुख्य रूप से डॉ. रवि कंसल, डॉ. पारस रावत तथा डॉ. अमृत राज एवं नर्सिंग स्टाफ गुड्डू शामिल रहे, जिन्होंने पंजीकरण से लेकर परामर्श और टीकाकरण तक सभी कार्यों का संचालन किया। शिविर में अस्पताल कार्यकारी अभिषेक राणावत ने संपूर्ण व्यवस्था का प्रबंधन किया।
अस्पताल के हेड–मार्केटिंग एवं पब्लिसिटी प्रमुख डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर ने बताया कि सुभारती अस्पताल समाज एवं उद्योग क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित करता है। उन्होंने कहा, “कर्मचारियों का स्वस्थ रहना किसी भी उद्योग की कार्यक्षमता का आधार है। हमारा उद्देश्य उद्योग–कार्यालयों में सुविधाजनक एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है।”
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार आगामी महीनों में भी विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों एवं ग्रामीण इलाकों में ऐसे स्वास्थ्य–उन्मुख शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जा सकें।

