*INDIA CRIME न्यूज शादी समारोह के दौरान रुड़की में गैस सिलेंडर फटने से कई झूलसे*
रुड़की। गुरुवार की दोपहर के समय एक घर में शादी विवाह के दौरान बनाये जा रहे भोजन के समय दो गेस सिलेंडरों में अचानक आग लग गयी, इस दौरान आग बुझाने के प्रयास में तीन सर चार लोगो के झुलसने की सूचना मिली है।
बताया गया है कि महावीर बुक डिपो के पास स्थित एक गली में विक्रम नामक व्यक्ति के घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था, इस दौरान परिवारजनों के लिए आज दोपहर का खाना बन रहा था, तभी अचानक सिलेंडर से धुंआ निकलने लगा, जब वहां कारीगरों ने आग लगने की आशंका जताई, तो उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया तथा शोर मचाया, लेकिन तब तक सिलेंडरों ने आग पकड़ ली थी, आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, तो 3 से 4 लोग दो सिलेंडर के फटने से झुलस गए, जबकि एक ऐसी व एक फ्रीज समेत दो कम्प्रेशर फट गए, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया, वहीं सूचना पाकर फायर यूनिट रुड़की व गंग नहर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। जबकि झुलसे हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जबकि अभी कोई अनहोनी होने की घटना सामने नहीं आई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा है। वही सूचना पाकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर बचाव कार्य कर रहे हैं।