*INDIA CRIME NEWS सचिवालय सेवा के सात अधिकारियों को मिला प्रमोशन*
देहरादून। सचिवालय सेवा के अधिकारियों को सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। सचिवालय में अनुभाग अधिकारी से लेकर अपर सचिव स्तर तक पर प्रमोशन दिए गए हैं। खास बात ये है कि सचिवालय सेवा में इन अधिकारियों के प्रमोशन पर काफी समय से होमवर्क चल रहा था। इस तरह शासन ने होम वर्क पूरा करते हुए इन अफसरों के प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।
सचिवालय में प्रमोशन लेने वाले इन अधिकारियों में अनुभाग अधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सचिवालय प्रशासन ने कुल 7 अधिकारियों के प्रमोशन किए हैं। बता दें कि पिछले दिनों भी सचिवालय में उच्च अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया था और अब बाकी इंतजार कर रहे अफसरो को भी खुशखबरी दी गई हैं। जिन अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है, उनमें श्याम सिंह , गजेंद्र काफ़लिया और ऋचा सिंह के नाम शामिल हैं। सचिवालय सेवा में इसके अलावा अंडर सेक्रेटरी स्तर पर दो अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। इसमें रमेश सिंह नितवाल और एसएस रावत का नाम शामिल है। अनुभाग अधिकारी के तौर पर प्रमोद और रेनू चौधरी को पदोन्नति मिली है। इससे पहले यह दोनों ही प्रभारी अनुभाग अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे।