*INDIA CRIME NEWS बद्रीनाथ हाईवे पर स्कूटी व बुलेट में भिंडत, दो घायल*
रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे पर सुमेरपुर-रतूडा के बीच एक स्कूटी एवं बुलेट मोटर साइकिल के बीच जबरदस्त भिंडत हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पर पहुंची, और दोनों घायलों को उपचार जिला चिकित्सालय भेजा गया।
रविवार को दोपहर 1 बजे रुद्रप्रयाग से पांच किमी आगे सुमेरपुर के पास वितरित दिशा से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल की एक स्कूटी से भिंडत हो गई। भिंड़त इतनी जबरदस्त थी, कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि बुलेट को कम नुकसान हुआ। जिसमें स्कूटी सवार 35 वर्षीय धंनजय सती निवासी निरवाली चोपड़ा रुद्रप्रयाग एवं बुलेट सवार 26 वर्षीय संजय रावत निवासी वार्ड-3 रानीपोखरी, देहरादून घायल हो गए। सूचना मिलने कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची, तथा दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपाचार दिया गया।