*INDIA CRIME NEWS विद्यालयों में मनाया गया परवाह थीम के साथ सड़क सुरक्षा माह,छात्रों को किया गया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS विद्यालयों में मनाया गया परवाह थीम के साथ सड़क सुरक्षा माह,छात्रों को किया गया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक*

*चित्रकला, स्लोगन व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन*

रुद्रप्रयाग। पुलिस विभाग के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में परवाह थीम के साथ सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। जिसमें छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर चित्रकला, स्लोगन व निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को  पुरस्कृत किया गया।
गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित गुरुराम राय स्कूल तिलणी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी और यातायात उपनिरीक्षक कमल कुमार ने छात्रों को छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। अभियान के तहत यातायात जन-जागरुकता से सम्बन्धित चित्रकला, निबंध लेखन और स्लोगन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया।
सरस्वती शिशु मन्दिर घोलतीर में चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों सहित साइबर अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी की जानकारी दी। इस दौरान ट्रैफिक जन जागरुकता से सम्बन्धित ड्राइंग, निबंध लेखन और स्लोगन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के बाद जागरुकता रैली निकाली। वहीं राइका एवं राबाइका अगस्त्यमुनि थाने के उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह एवं अपर उपनिरीक्षक योगेश शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओ को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चालकों को यातायात नियमों शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग न करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, ओवरस्पीड, दुपहिए वाहन में तीन सवारी न बिठाने, आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। सभी को गुड सेमेरिटन स्कीम की जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *