*INDIA CRIME NEWS बारिश को लेकर उत्तराखण्ड में रेड अलर्ट जारी,प्रदेश से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त*
देहरादून। उत्तराखंड में बीते दिनों ने झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई संपर्क मार्ग मलबा और पत्थर गिरने से बाधित हो गए हैं, जबकि पुल तक नदी-नाले में समा गए हैं। जिसके लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है।
उत्तराखंड में मानसून सीजन लोगों पर आफत बनकर टूट रहा है। मानसूनी बारिश का कहर चारों ओर देखने को मिल रहा है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के शेष जनपदों में में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है और येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की गई है। वहीं बात राजधानी देहरादून करें तो यहां आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 डिग्री सेल्सियस व 22 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने का अंदेशा जताया गया है। बता दें कि नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 30 जून यानि आज सभी आंगनबाड़ी और सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।