INDIA CRIME NEWS : नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share Button

*महिला तथा बाल अपराधों के प्रति गम्भीर दून पुलिस।*

*नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

दिनांक: 21/09/2024 को वादी द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर एक प्रार्थना पत्र उनकी नाबालिक पुत्री को राशीद व साकीर द्वारा अपनी गाडी में बैठाकर उसकी अश्लील विडीयो बनाकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा- 70(2)/77/351(3)भान्यासं0 व धारा 5ळ/6 पोक्सो अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही सर्विलांस की सहायता से अभियुक्तों के सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 22-09-2024 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों 1- राशिद पुत्र इम्तयाज निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष, 2- साकिर पुत्र नासिर निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष को पुल न0 02 विकासनगर के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त :-*
1- राशीद पुत्र इम्तयाज निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष ।
2- साकिर पुत्र नासिर निवासी जीवनगढ विकासनगर उम्र-20 वर्ष

*पुलिस टीम :-*
1- म0उ0नि0 नीमा रावत
2- हे0का0 रामगोपाल सैनी
3- कानि0 चमन सिह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *