*INDIA CRIME NEWS  रुद्रप्रयाग में बारिश ने बढ़ाई मुश्किल,गौरा माई मंदिर गौरीकुंड में घुसा बाजार का गंदा पानी, पुलिस-प्रशासन हुआ अलर्ट*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS  रुद्रप्रयाग में बारिश ने बढ़ाई मुश्किल,गौरा माई मंदिर गौरीकुंड में घुसा बाजार का गंदा पानी, पुलिस-प्रशासन हुआ अलर्ट*

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है। इससे जहां स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए हैं, वहीं देश-विदेश से चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु भी खासे परेशान हो रहे हैं। केदारनाथ हाईवे के काकड़ागाड़ में ऊपरी पहाड़ी से मौत बरस रही है।
हाईवे के ऊपर से चल रहे मोटरमार्ग कार्य से राजमार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे बड़ी घटना होने की आशंका है। कुछ बीतों इसी स्थान पर बोल्डरों की चपेट में एक मैक्स वाहन आया था, जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हुई थी। इसके बावजूद भी इस स्थान को सुरक्षित करने में एनएच विभाग नाकाम साबित हो रहा है, जिससे इस स्थान पर हर समय खतरा बना हुआ है।
केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुण्ड में बारिश ने तबाही मचा दी है। यहां गौरा माई मंदिर में बाजार के बीच बहता गन्दा पानी आ गया, जिससे आस-पास लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं बारिश के बाद केदारनाथ हाईवे के साथ ही बदरीनाथ हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो गया है। यहां कई लैंड स्लाइड जोन में आवागमन करने में खतरा पैदा हो गया है।
बिगड़ते हालात के बाद जिला प्रशासन के साथ पुलिस टीम भी चुस्ती के साथ तैनात हो गई है। जगह-जगह हाईवे पर लगते जाम से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक मार्गाे से तीर्थ यात्रियों को भेजा जा रहा है, जबकि तीर्थ यात्रियों को बारिश से बचाव को लेकर अपने साथ जरूरी सामान लेकर जाने की भी अपील की जा रही है। खासकर यात्रा में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का ध्यान रखा जा रहा है। उनकी हर संभव मदद की जा रही है।
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि जिले में हो रही बारिश के चलते केदारनाथ धाम जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग काकड़ागाड़ के पास बाधित चल रहा है। यहां पर मार्ग बाधित होने के कारण यातायात पूर्णतया अवरुद्ध है। फिलहाल सोनप्रयाग की ओर जाने वाले यातायात को बांसवाड़ा, पस्ता बैंड होते हुए लमगौंडी तिराहा (गुप्तकाशी) की ओर भेजा जा रहा है।
खराब मौसम एवं प्रचलित यात्रा के दृष्टिगत सभी थाना-चौकियों को अलर्ट स्थिति में रखते हुए आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ मार्ग बाधित होने की दशा में यातायात डायवर्जन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत हॉल्ट एरिया में रुकवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्वालुओं से अपील है कि वे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करें और पुलिस प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार ही यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *