*INDIA CRIME NEWS शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, वाहन चालक गिरफ्तार*
*सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 130 लोगों के खिलाफ कार्रवाई*
जनपद पिथौरागढ़ में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुलिस बल को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने अराजक तत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी संदर्भ में, क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें निम्नलिखित कार्रवाई की गई:
1. थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कमबोज के नेतृत्व में उ0नि0 प्रियंका मौनी मय पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में बबलू अन्सारी (निवासी टीआरसी डीडीहाट) को गिरफ्तार किया और उसका वाहन सीज किया।
2. थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में सूरज कुमार (निवासी पवन विहार कॉलोनी, बिण) को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया।
अतिरिक्त कार्रवाई: सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 130 व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। बिना सत्यापन किए किरायेदार और कर्मचारियों को रखने पर 07 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
#ukpolicenews #pithoragarhpoliceuttarakhand #UttarakhandPolice