*INDIA CRIME NEWS पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में हुई लूट की घटना का किया खुलासा,घटना को अजांम देने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार*

देहरादून। ऋषिकेश में हुई लूट की घटना का खुलासा करने हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट का शत प्रतिशत माल बरामद किया है।
गुलाम रसूल पुत्र माम हसन, निवासी सात मोड गिजरेडा थाना ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि गत 17 नवम्बर को वह ऋषिकेश क्षेत्र मे दूध बेचकर सरकारी अस्पताल के पास बाल्मिकी बस्ती रोड पर सडक किनारे बैठकर दूध से प्राप्त पैसो को गिन रहा थे, तभी अचानक चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उसके हाथ से पर्स व 10 हजार रूपये छीनकर भाग गये। जिसके आधार पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया।
घटना के खुलासे के लिए कोतवाली ऋषिकेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 110 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक किया, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अवलोकन से प्रकाश में संदिग्धों के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम के किये जा रहे प्रयासो से घटना को अजांम देने वाले आरोपी अमन भण्डारी पुत्र पूरव सिंह भण्डारी, कैलाश पुत्र कुन्दन सिह, पंकज सिह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिह व आकाश उर्फ गोलू पुत्र आन्नाद मणी को एम्स जाने वाली रोड कोतवाली ऋषिकेश से लूटे गये 10 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी दोस्त है तथा नशे के आदि है, नशे की पूर्ति के लिये वह आते जाते लोगो से सामान, मोबाइल व रूपये छीनाझपटी करते है। गत 17 नवम्बर को उन्होने सरकारी अस्पताल के पास बाल्मिकी बस्ती रोड पर सडक किनारे एक व्यक्ति से 10 हजार रूपये छीनकर मौके से फरार हो गये थे। आरोपी पूर्व मे भी विभिन्न अपराधो मे संलिप्त रहे है जिनके विरूद्ध मुकदमे पंजीकृत है ।

