*INDIA CRIME NEWS राइका चोपता में पुलिस बल ने चलाया जागरूकता अभियान*
*यातायात नियमों एवं साइबर क्राइम के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक*
रुद्रप्रयाग। 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस बल ने राइका चोपता में छात्र-छात्राओं को यातयात नियमों एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। साथ ही नशा उन्मूलन को लेकर भी छात्रों को जागरूक किया।
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में आम-जनमानस व स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। चौकी प्रभारी दुर्गाधार कुलेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में राइका चोपता में छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व कर्मचारी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों व प्रावधानों, साइबर क्राइम के नए तौर तरीकों तथा साइबर क्राइम से बचाव के लिए दैनिक जीवन में बरती जा सकने वाली आवश्यक सतर्कता से अवगत कराया। समाज के सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने के लिए महिला सुरक्षा एवं नशा उन्मूलन की आवश्यकता के संदर्भ में भी भली भांति जानकारी दी। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय चोपता में छात्रों को सड़क पर चलते समय व सड़क को पार करते समय ध्यान देने वाली बातों के संदर्भ में समझाया गया। जागरुकता अभियान में इंटर कॉलेज के 400 छात्र-छात्राओ के साथ प्राथमिक विद्यालय के 50 बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे।