*INDIA CRIME NEWS युवक पर जान लेवा हमला करने वाले 08 को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए थे निर्देश*
थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी अर्मन डोभाल पुत्र देवेंद्र डोभाल निवासी वैभव बिहार नवादा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया की आशीष राघड व उसके साथियों द्वारा भंडारी चौक मोथरो वाला में उसके साथ लाठी डंडों के साथ मारपीट की, जिसमें वादी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- आशीष रांगड़ पुत्र प्रताप सिंह रांगड़, निवासी- लेन नं0 1,द्वारिका पुरम,मोथरोवाला दे0दून उम्र 30 वर्ष
2- सार्थक राणा पुत्र मनुज राणा निवासी- मॉडल कालोनी धर्मपुर दे0दून उम्र 20 वर्ष
3- काव्य रावत पुत्र संजय रावत निवासी- लेन0 07, पंचायत भवन रोड बंजारावाला उम्र 22 वर्ष
4- आयुष डंगवाल पुत्र प्रकाश डंगवाल निवासी- दुर्गा म्ंदिर के पास बंजारावाला चौक देहरादून, उम्र 23 वर्ष
5- आदेश थापा पुत्र गुरू थापा निवासी- लेन नं0 02,राजेश्वरी कालोनी, बंजारावाला दे0दून उम्र 19 वर्ष
6- अंकित पासी पुत्र अनिल पासी निवासी- नयागाँव अजबपुर खुर्द दे0दून उम्र 25 वर्ष
7- दिव्यांशु पुत्र मनोहर लाल निवासी- लोहार गली बंजारावाला दे0दून उम्र 20 वर्ष
8- ऋषभ असवाल पुत्र जितेंद्र सिंह असवाल निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी देहरादून उम्र 27 वर्ष