*INDIA CRIME NEWS पीएम मोदी करेंगे उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन,सीएम धामी के आग्रह को प्रधानमंत्री ने स्वीकारा*
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के दौरे से लौट गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया था। उन्होंने उद्घाटन समारोह में आने के लिए सहमति जताई है। सीएम धामी ने उत्तराखंड शीतकालीन यात्रा के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी और यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को एक दिन यहां रहने का आग्रह किया गया है।
गौर हो कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका उत्तराखंड को मिला है। जिसका उद्घाटन देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। उत्तराखंड के लिए उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का पल ऐतिहासिक होगा। जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। सीएम धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने हामी भरी है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन 28 जनवरी से होगा। उद्घाटन समारोह देहरादून होना है। क्लोजिंग सेरेमनी नैनीताल जिले के हल्द्वानी में होगी। हालांकि कुछ इवेंट 26 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे। नेशनल गेम्स के खेल उत्तराखंड के 8 जिलों में आयोजित किए जाएंगे। जीटीसीसी नेशनल गेम्स का कैलेंडर भी जारी कर चुकी है। राष्ट्रीय खेलों के इवेंट देहरादून, टिहरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में होंगे।
*सबसे ज्यादा इवेंट देहरादून में होंगे*
देहरादून। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर सरकार पूरे जोर-शोर से दम भर रही है। उत्तराखंड में 28 जनवरी बाद 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होनी है। लेकिन ज्यादातर ग्राउंड्स पर अभी काम चल रहा है। कोई भी ग्राउंड ऐसा नहीं है, जहां पर काम पूरा हो चुका हो। 38वें राष्ट्रीय खेलों के इवेंट उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, शिवपुरी, ऋषिकेश, कोटी कॉलोनी टिहरी, रुद्रपुर, खटीमा, भीमताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में होने हैं। वहीं 38वें राष्ट्रीय खेलों के सबसे ज्यादा 16 इवेंट्स देहरादून में होने हैं। देहरादून में होने वाले गेम्स में आर्चरी, एथलेटिक्स, रग्बी, वेटलिफ्टिंग, जूडो, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक, नेटबॉल, वुशु, लॉन बॉल, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वॉश, और गोल्फ होना है।
राष्ट्रीय खेलों के सबसे महत्वपूर्ण एथलेटिक इवेंट्स का वेन्यू अभी तैयार नहीं है। गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) के निरीक्षण में फेल हुए एथलेटिक्स ग्राउंड पर बिछाई जा रही सिंथेटिक लेयर का निर्माण कार्य अभी भी जारी है।
बता दें कि सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण करने में कम से कम 2 महीने का समय लगता है। लेकिन आनन-फानन में खेल विभाग द्वारा आखिरी समय में केवल 45 दिनों के भीतर उत्तराखंड पेयजल निगम को एथलेटिक ट्रैक को दोबारा से निर्माण करने का समय दिया गया। हालांकि, अभी इस एथलेटिक ट्रैक पर निर्माण कार्य जारी है। लेकिन निर्माण में मौसम भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।