*INDIA CRIME न्यूज पुलिस कप्तान रेखा यादव के नेतृत्व में प्रादेशिक सेना भर्ती का कुशल संचालन कर रही पिथौरागढ़ पुलिस*
*अर्जुन सिंह भंडारी*
पिथौरागढ़:जनपद में चल रही अग्निवीर भर्ती होने पर देशभर से आए युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस कप्तान रेखा यादव स्वयं भर्ती स्थल पर लगातार मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।उनके नेतृत्व देवकटिया पंडा मैदान में पिछले कुछ दिनों से प्रादेशिक सेना की खुली भर्ती प्रक्रिया सफलता पूर्वक चल रही है व पिथौरागढ़ पुलिस पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है।
एसपी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में भर्ती स्थल और पूरे शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं,इसी क्रम क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
सतर्कता और समन्वय से मजबूत कानून व्यवस्था भर्ती स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है। जिला प्रशासन और पुलिस के समन्वय से शांति और अनुशासन सुनिश्चित किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की अराजकता या गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी के साथ पिथौरागढ़ पुलिस आम जनता और भर्ती में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और भ्रामक जानकारी को साझा करने से परहेज करें व साथ ही किसी भी समस्या या संदेह की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
#UttarakhandPolice
#uttrakhand