*INDIA CRIME न्यूज डंडे से पीट कर हत्या करने वाले कलयुगी भाई को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस एक्शन मोड में*
पुलिस को थाना यमकेश्वर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचूर में दो भाइयों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष यमकेश्वर पुलिस टीम के साथ ग्राम पंचूर में स्थित प्रभा देवी के घर पर पहुँचे, जहाँ पर जांच पड़ताल करने पर पता चला कि प्रभा देवी के दो पुत्रों का गाय की बछिया को लेकर आपस में विवाद हो गया था जिसमें प्रभा देवी के बड़े पुत्र रविन्द्र मोहन के द्वारा बाँस के डण्डे से पीट-पीट कर राकेश मोहन को जान से मार दिया है।