*INDIA CRIME NEWS आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटने के आदेश,एसएसपी ने पुलिस कार्यालय सभागार में ली बैठक*
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार द्वारा देर रात जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें उन्होने असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
बैठक के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए संपति जब्तिकरण की कार्यवाही करने के लिए कहा गया। उन्होने कहा कि वीकेंड या त्योहारों के समय ट्रैफिक मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखा जाये, साथ ही जिस क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा होगी उसकी जिम्मेदारी संबंधित यातायात एवं थाना प्रभारी की होगी। उन्होने कहा कि प्रचलित बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत किसी भी छात्रकृछात्राओं को ट्रैफिक संबंधी कोई समस्या न हो इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी की होगी।
रात्रि के समय प्रभावी रूप से चेकिंग की जाए, कोई भी संदिग्ध लगता है तो तत्काल कार्यवाही करें। सत्यापन अभियान को और प्रभावी बनाए एएचटीयू टीम भी समयकृसमय पर स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, होटल आदि जगहों पर जाकर सत्यापन अभियान चलाएं। आगामी होली पर्व और रमजान को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजामों का आकलन समय से पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करें। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्राधिकारी अपनेकृअपने सर्किल में लॉयन ऑर्डर की समीक्षा करें जो लोग शांति व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अवश्य अमल में लाई जाए।