*INDIA CRIME NEWS राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला।बेलगाम रफ्तार से दौड़ रही मर्सिडिज कार ने पैदल जा रहे चार युवकों को कूचल दिया*
*चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर बैठे दो युवक भी बेकाबू कार की चपेट में आए और घायल हो गए*
घटना के बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि आस पास के लोग कार का नंबर तक नोट नहीं कर पाए। इससे पहले कोई कुछ कर पाता कार को मौके से और तेज रफ्तार में दौड़ा दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के साथ ही कार की तलाश शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक कार की पहचान नहीं हो सकी थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर और उत्तरांचल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास हादसा हुआ है। साई मन्दिर के पास सड़क पर एक चण्ढीगड़ नम्बर की मर्सिडिज कार चालक ने तेजी औ्र खतरनाक ढंग से कार चलाते हुए पैदल जा रहे 04 मजदूरों और एक स्कूटी यूके 07-एई-5150 को टक्कर मार दी। हादसे में पैदल जा रहे 04 मजदूरो को चपेट में ले लिया। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें दून राजकीय चिकित्सालय रैफर किया गया। । दुर्घटना में घायल दोनो व्यक्तियों के पैर में चोट लगी है। जिनका उपचार चल रहा है। चारो शवों को राजकीय चिकित्सालय लाकर पंचायतनामें की कार्यवाही की गई। मृतकों के सम्बंध में जानकारी करने पर पता चला कि वह काठबंगला क्षेत्र नदी पार के रहने वाले थे। शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन कार्य करते थे।
–रात तक चलती रही कार की तलाश–
करीब सवा आठ बजे हुई घटना की सूचना के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, एसपी देहात रेनू लोहानी और जया बलूनी के अवाला फोर्स मौके पर पहुंचा। कार सवार व्यक्ति की तलाश के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। शहर के अलग अलग चौराहों पर चैकिंग की गई लेकिन कार का कुछ पता नहीं चल सका था। वहीं, सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर भी तलाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी।
–इनकी हुई मौत और घायल
मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष, रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष और दो अन्य की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे। इन चारों को मौके पर उत्तराचंल हास्पिटल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं, धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून व मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून घायल है।जिनका उपचार चल रहा है। बताया गया है कि धनीराम सब्जी बेचने का काम करता है और साकिब बिजली का काम करता है। घायल धनीराम और साकिब के पैर की हड्डी टूटी है वह कई गंभीर चोटें भी आई है।
………….
–जहां हुआ हादसा वहां लगा है दुर्घटना संबावित क्षेत्र का बोर्ड, नहीं जल रही थी स्ट्रीट लाइटें
राजपुर रोड पर जिस जगह हादसा हुआ है ठीक उसी के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्र का बोर्ड लगा है। अक्सर इस रोड पर हादसे होते रहे है कई बार लोगों ने हादसों में जान भी गवाई है। घटना स्थल के आस पास अंधेरा था। क्योंकि वहां की स्ट्रीट लाइटें बंद थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि स्ट्रीट लाइटें आज जली ही नहीं थी। लाइट जाना इसकी वजह बताई गई थी। माना जा रहा है कि अगर स्ट्रीट लाइटें जल रही होती तो शायद कार का नंबर आस पास के सीसीटीवी कैमरे से आसानी से जुटाया जा सकता था।
*लोग बोले इतनी तेज थी आवाज जैसे मानों गिर गई हो बिजली*
घटना स्थल पर मौजूद कर्नल महेश कार्की ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। अचानक बहुत तेज आवाज आई। आवाज ऐसी थी जैसी कहीं बिजली गिर गई हो। जिस जगह हादसा हुआ उस समय वह कुछ ही दूरी पर थे। हादसे को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार उनके पास से गुजरी। उन्होंने बताया कि काले रंग की कार थी। वहीं, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज के चैयरमेन डाक्टर अश्वनी काम्बोज ने बताया कि बहुत तेज आवाज आने पर लोगों को हादसे की जानकारी हुई। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि कोई उसका नंबर तक नोट नहीं कर पाया। बताया कि आस पास स्ट्रीट लाइट ना जलने की वजह से अंधेरा हो रहा था।
–काम से वापस पैदल घर लौट रहे थे युवक-
हादसे में जान गवाने वाले युवक हाल में काठबंगाल क्षेत्र में रहने वाले थे। बताया कि शिवम नाम के ठेकेदार के साथ वह काम करते थे। बुधवार को काम पूरा करने के बाद वह घर पैदल लोट रहे थे। जब वह उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज के पास पहुंचे तो हादसे के शिकार हो गए।