*INDIA CRIME न्यूज मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के सख्त निर्देशों पर एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं अभियान की अगुआई करते हुए पटेल नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया*
*राजधानी में चला व्यापक चेकिंग अभियान*
*जनपद के समस्त थानों में पुलिस व गोरा शक्ति चीता पुलिस अभियान के दौरान रही मौजूद।*
*सडक किनारे स्थित होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों पर गौरा शक्ति चीता यूनिट द्वारा भी की आकस्मिक चैकिंग*
*होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों में पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट सम्बन्धित चैकिंग करते हुए कार्यरत कर्मियों का किया सत्यापन* ।
*साफ-सफाई/सुरक्षा व्यवस्था तथा गुणवत्ता परीक्षण के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों के किचन एरिया को किया चैक।*
*चैकिंग के दौरान होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु जागरूक करते हुए किया प्रेरित। किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सीसीटीवी फुटेजों की कभी भी की जा सकेगी चैकिंग।*
*अच्छी साफ-सफाई रखने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु पुष्प देकर किया उनका उत्साहवर्धन।*
*1047 से अधिक प्रतिष्ठान को अभियान के दौरान चेक किया गया*
*अभियान के दौरान 135 संचालक जिनके द्वारा प्रतिष्ठानों में गंदगी पाई गई उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में चलानी कार्रवाई की गयी,127 व्यक्तियों द्वारा सत्यापन नहीं कराए जाने पर थाने लाया गया जिनके सत्यापन की कार्रवाई प्रचलित है*
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड में स्थित सभी होटल/ढाबों/फूड स्टालों पर पेय एवं खाद्य पदार्थाें को बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान स्वामियों के प्रतिष्ठानो/होटल/ढाबों/फूड स्टालों में पेय एवं खाद्य पदार्थ के मिलावट की जांच व जानकारी करते हुए वहां सफाई व्यवस्था, हाइजीन की जांच करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से भोजन बनाने वाली जगहो पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की यथास्थिती को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों कों अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल/ढाबों/फूड स्टालों/फूड वैनो एंव सार्वजनिक स्थानों पर ठेली आदी लगाकर खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों में पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में गहनता से चैकिंग करते हुए वहां कार्य करने वाले सभी कर्मियों का सत्यापन करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के सम्बन्ध में आदेश निर्गत किये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमों तथा गौरा चीता यूनिट द्वारा होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटो में व्यापक सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटो के किचन एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने, साफ-सफाई एवं हाइजीन का विशेष ध्यान देने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही जिन प्रतिष्ठानों में उच्च कोटी की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था पाई उन्हें प्रोत्साहित किये जाने हेतु पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य प्रतिष्ठान स्वामियों को भी साफ-सफाई रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों को लगाये जाने की महत्वता के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं अपनी अगुवाई में पटेलनगर थाना है क्षेत्र में अभियान चलवाया गया।*