*INDIA CRIME NEWS पुलिस अधीक्षक चमोली के कडे निर्देशों पर नशा तस्करों पर हो रही है चौतरफा कार्यवाही*
*10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ थाना नन्दानगर पुलिस ने 01 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया गया सीज*
*पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के कुशल नेतृत्व में चमोली पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जनपद चमोली को नशामुक्त करने की पुलिस अधीक्षक चमोली की मुहिम को लेकर चमोली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
थाना नन्दानगर पुलिस एवं एसओजी चमोली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान काण्डई पुल के पास *वाहन संख्या-UK-07-TE-2195 (स्विफ्ट डिजायर)* कार में *कुलदीप सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम बूरा थाना नंदानगर घाट उम्र 23 वर्ष* को *10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब* परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।