*INDIA CRIME न्यूज दशहरा पर्व के अवसर पर दून कि सड़को का ये रहेगा यातायात /डायवर्ट प्लान*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज दशहरा पर्व के अवसर पर दून कि सड़को का ये रहेगा यातायात /डायवर्ट प्लान*

दिनांक 12/10/2024 को परेड ग्राउण्ड में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी –

*( समस्त यातायात व्यवस्था दोपहर 12.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी जो कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी )*

दशहरा शोभायात्रा व्यवस्थाः- शोभायाभा का अपने स्थान से *14.00 बजे प्रस्थान कर 16.00 बजे परेड़ ग्राउण्ड में पहुँचेगी* ।

*शोभायात्रा का रुटः*- श्री कालिका मन्दिर, मोती बाजार, पल्टन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल होते हुये कनक चौक, परेड ग्राउण्ड में पहुँचेगी ।

1- परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा ।

*बिक्रम/मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लानः*-

*विक्रम/ वाहन रुट नम्बर 03*- उक्त रुट पर चलने वाले बिक्रम 12/10/2024 को परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे जहा से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सी0एम0आई0, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे व इनके तहसील चौक तक आने का रुट पूर्ववत ही रहेगा ।

*विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 05*- उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन को परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें ।

*विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 08* – उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन भी परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें ।

*विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 02*- उक्त रुट पर चलने वाले समस्त विक्रम पंन्त रोड़ स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नही होगें उक्त रोड़ पर संचालित समस्त विक्रम को परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगें ।

*सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लानः*-
1- परेड ग्राउण्ड से चलने वाली कैण्ट राजपुर रोड़ बस सेवा- उक्त मार्ग पर चलने वाले बस सेवा दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड़ ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी तथा किसी भी स्थिति में उक्त बसें कनक चौक की तरफ नही आयेगी।

2- क्लेमेण्टाउन से राजपुर रोड़ कुठाल गेट चलने वाली रोड़ बस सेवा – उक्त मार्ग पर चलने वाली बसे पंत रोड़ लैन्सडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुये राजपुर रोड़ कुठाल गेट तक जायेगी तथा वापसी रुट निम्नवत ही रहेगा।

3- रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड़ बस सेवा – उक्त मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को चुना भट्टा रायपुर रोड़ से संचालित की जायेगी तथा सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड़ चूना भट्टा जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *