*INDIA CRIME NEWS एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर होम स्टे/गेस्ट हाउस/पीजी/ हॉस्टलों में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान*
*प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत पौंधा, बिधोली आदि क्षेत्रों में स्थित होम स्टे/गेस्ट हाउस/पीजी/ हॉस्टलों में देर रात्रि पुलिस ने की आकस्मिक चेकिंग*
*संचालको को स्पष्ट संदेश, बिना अनुमति देर रात्रि तक आयोजित की पार्टी तो वैधानिक कार्यवाही के लिये रहे तैयार*
*05 व्यक्तियों का कराया गया मेडिकल, पुलिस एक्ट में किया चालान*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बिना किसी अनुमति के देर रात्रि तक संचालित होने वाली पार्टियों पर लगाम लगाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने तथा हुडदंग करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गए निर्देशों पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा देर रात्रि प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत प्रेमनगर, पौधा, विधोली में स्थित होम स्टे/गेस्ट हाउस/पीजी/ हॉस्टलों में आकस्मिक चौकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्धता के आधार पर 05 व्यक्तियों का मेडीकल परीक्षण कराते हुए पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
साथ ही सभी संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना अनुमति के कोई भी पार्टी का आयोजन न किया जाये, इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित संचालक के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।