*INDIA CRIME न्यूज अपराधी कितना भी हो शातिर दून पुलिस की गिरफ्त से बचना है नामुमकिन।*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार चोरी तथा लूट की 02 अलग- अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*कब्जे से चोरी की गई कार, मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा घटना में प्रयुक्त नकली पिस्टल तथा अपाचे मोटर साइकिल हुई बरामद।*
*नशे का आदी है अभियुक्त, कुछ दिन पूर्व ही नशा मुक्ति केन्द्र से आया था बाहर*
*अभियुक्त के विरुद्ध पुर्व में भी दर्ज हैं मुकदमे*
*नाम पता आरोपी*
आकाश पुत्र श्री जगदीश लाल निवासी शान्ति विहार थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष ।
पुलिस टीम1
-व0उ0नि0 कुलवन्त सिंह जलाल
2-अ0उ0नि0 गिरीश चन्द
3-कानि0 54 अजय
4- कानि0 827 अवनीश
5- कानि0 1220 सुमित त्यागी
6- हो०गा० मनीष