*INDIA CRIME NEWS चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन 1.65 लाख यात्रियों ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन 1.65 लाख यात्रियों ने कराया ऑनलाइन पंजीकरण*

*30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट
गुरुवार से शुरू हुए ऑनलाइन पंजीकरण*

*सुबह सात बजे से पंजीकरण पोर्टल और मोबाइल एप को खोल दिया गया*

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के पहले दिन 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सबसे अधिक 53,570 पंजीकरण हुए हैं। इस बार 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। पर्यटन विभाग ने यात्रा पर आने के लिए बृहस्पतिवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। सुबह सात बजे से पंजीकरण पोर्टल और मोबाइल एप को खोल दिया गया था।
पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शाम पांच बजे तक 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अलग-अलग तिथियों में यात्रा करने के लिए पंजीकरण कराया है। पहले दिन ही पंजीकरण का आंकड़ा डेढ़ लाख पार होने से इस बार की यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

*अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग*
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह शुरू हो सकती है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली है। गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से नौ एविएशन कपंनियों के माध्यम से हेली सेवा का संचालित किया जाएगा। हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी। हेली टिकट बुक करने के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा संचालित करने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में बुकिंग शुरू हो जाएगी।

ऐसे कराएं यात्रा के लिए पंजीकरण
पर्यटन विभाग के वेबसाइट व मोबाइल एप पर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। किसी भी यात्रियों को पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 जारी किया है। जो चौबीस घंटे संचालित है।

पहले दिन पंजीकरण- केदारनाथ-53,570, बदरीनाथ-49,385, गंगोत्री-30,933, यमुनोत्री-30,224, हेमकुंड साहिब-1180

पहले दिन पंजीकरण का आंकड़ा 1.65 लाख से अधिक पहुंच गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा में आने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह हैं। इस बार ऑनलाइन पंजीकरण में आधार नंबर को अनिवार्य किया गया है। पंजीकरण पोर्टल व मोबाइल एप सुचारू रूप से काम कर रहा है।
सचिन कुर्वे, सचिव पर्यटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *